Things to Do in Tehri in 1 day
चलिए आज मैं आपको बताता हू की अगर आपके पास दिन कम है और आप घूमने के शौक़ीन है तो टेहरी गढ़वाल आपकी सबसे बेहतरीन जगह हो सकती है लेकिन बात यह आती है की टेहरी घूमने के लिए आखिर कितने दिन चाहिए ,
देखिये वैसे अगर आपके पास वक़्त है तो में आपको लगभग 5 दिन का घुमक्कड़ प्लान बता सकता हू लेकिन अधिकतर लोगो के पास घूमने के लिए केवल एक दिन होता अमूमन वो लोग जो नौकरी पेशा वाले है । जो शुक्रवार को निकलते है शनिवार को घूमना होता है और रविवार को वापस जाना होता है ताकि वो लोग सोमवार को अपने ऑफिस जा सके इसीलिए ंव इस व्लॉग में १ दिन में Things to Do in Tehri in 1 day बताऊंगा जिस से आपको टेहरी घूमने में काफी मदद हो जाएगी
टेहरी आने के लिए कब निकले
अगर आप टेहरी आने का प्लान बना रहे है तो कोशिश करिये की आप ऋषिकेश के लिए रात को निकलिये जिस से आप ऋषिकेश बस स्टैंड सुबह सुबह पहुँच जाये और आपको घूमने के लिए ज्यादा वक़्त मिले
Top 30 unseen Places to Visit in Tehri Garhwal
1st Stop – Maa Kunjapuri Temple –

अगर अपनी गाड़ी हो तो सबसे पहले Maa Kunjapuri Temple के दर्शन कीजिये यह मंदिर माँ सती का शक्ति पीठ है जो की माँ के 52 शक्तिपीठो में से एक है यहाँ माँ सती के बाल गिरे थे और सबसे हैरानी की बात यहाँ मंदिर के गर्भ ग्रह में माँ की कोई भी मूर्ती नहीं नहीं है और यह मंदिर ऋषिकेश से मात्र 61 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ 1 घंटे में आसानी से पहुंचा जा सकता है ये मंदिर आपके सफर को आनंदित बना देगा , यहाँ की सुन्दर वाडिया , शांत वातावरण आपकी ट्रिप पर चार चाँद लगा देगा क्युकी ये है ही इतना सुन्दर
अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से तो शायद आप कुछ चीज़े मिस कर जाये लेकिन टेहरी आये हो और अपने चीज़े मिस कर दी तो असली मजा आप खो दोगे इसलिए मेरी सलाह है की आप कोई टैक्सी बुक करे जिस से आप सभी जगह शांति से घूमे बिना थकावट के
Tehri Garhwal by taxi – full day just ₹5500! Call: 9410386422
2nd Stop – आप कहाँ रुके –

दोस्तों वैसे तो रुकने के लिए टेहरी में बहुत सी जगह से जैसे Kanata। Surkanda। Chamba। Tehri। Dobra लेकिन आपका सेंटर पॉइंट चम्बा बेटर हो सकता है अगर आप सिर्फ टेहरी को एक्स्प्लोर करना चाहते है लेकिन अगर आप पार्टी के शौक़ीन है तो आप अपने लिए कैंपिंग को चुन सकते है आप को चम्बा पहुंचे में मात्र २ घंटे लगेंगे और कानाताल पहुँचने में २.३० घण्टे
3rd stop – Tehri lake & Water Sport –

दोस्तों यहाँ से आपकी घूमना शुरू होता अब आपके पास रात तक का वक़्त है रेस्ट के बाद आप निकल जाये टेहरी झील में जहाँ विश्व प्रसिद्द झील में एडवेंचर कर सकते हो जहाँ अनगिनत बोटिंग के विकल्प है , मन को शांत और रोमांच से भर देने वाले नज़ारे है , यहाँ आप ४ घंटे बिताइए आपकी आंखे रोमांच से भर जाएगी और मन शीतल जल की तरह शांत हो जायेगा
4rth Stop – Dobra Chanti or Surkanda temple –

अभी अगर आपके अंदर ताकत है और मन में घूमने की चाह तो आपके दो विकल्प है पहले Dobra Chanti Pul जो की भारत का सबसे लम्बा Motorable Suspension पुल है और पर्यटन के लिए बहोत खूब है यहाँ रात को जाना बहोत मजेदार है क्युकी ये पुल रात को ही सुन्दर दिखता है , यहाँ आप शंकि चाय पीने और रेस्ट करने बाद शाम को ६ बजे निकल सकते है तक रात तक आप इस जगह को एक्स्प्लोर करे और वापस होटल आने के बाद सिर्फ रेस्ट करे

और दूसरा विकल्प है माँ सुरकंडा मंदिर – वैसे तो माँ के मंदिर में सुबह सुबह जाना चाहिए जिस से आपका मन शांत हो लेकिन वक़्त और रोमांच किसी की नहीं सुनता और आपके पास वक़्त भी तो कम है देखिये अगर आपके पास अपनी पर्सनल गाड़ी हैतो आप सुरकंडा मंदिर के लिए निकल जाये रात भी हुई तो भी अछि बात है क्युकी सफर रात का और ज्यादा रोमांच देता है और अगर आप public transport से है तो Avoid करिये क्यूई रात को उस रोड पर ट्रांसपोर्ट नहीं मिलेगा इसीलिए पहले की कहा था एक कैब बुक करो पूरा दिन अपना रोमांचक बनाओ ,
Summery
सीधी सी बात है अगर आपके पास अपनी गाड़ी है तो आप एक दिन में माँ कुंजापुरी, सुरकंडा मंदिर , टेहरी झील, कानाताल , और दोबरा चांटी तक घूम सकते है लेकिन अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से है तो केवल आप टेहरी झील में रोमांच ही कर सकते है , इसीलिए एक कैब बुक करा लीजिये जिस से आप ज्यादा जगह घूम पाएंगे
Note – get 5-10% Off On Advance Booking By Aadhar card For Adventure in Tehri Lake 9410386422